Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

डिजिटल अंधी बॉलीवुड की बर्बादी

डिजिटल अंधी बॉलीवुड की बर्बादी अब लॉक डाउन के संकट का   फयदा उठा कर अमेज़ॉन प्राइम नेटफ्लिक्स जैसे विदेशी प्लेटफार्म जो देश में एक पैसा भी टेक्स नहीं देते मनोंरजन के 2 बिलयन डालर के बजार पर कब्जा करने की जुगत भिड़ा रही है इस प्लेटफॉर्म पर अब बड़े सितारों की फिल्मे रिलीज होने लगी है 130 करोड़ के देश में डिमांड सप्लाई लोकल है लेकिन डिटिजल बजार में विदेशी कम्पनी वोकल है इस डिजिटल अंधी में जब मल्टीप्लेक्स भी बंदी के कगार में है तो उन्हें कौन रोक सकता है एक रिपोर्ट   के अनुसार अगले 2 साल में इन कम्पनियो का भारत में 5 बिलयन डालर के बजार पर कब्जा हो जयेगा और मनोरंजन जगत में .इनका एकाधिकार हो जयेगा |और हमारा पारम्परिक मनोरजन उधोग विदेशी कम्पनी के हाथो में चला जायेगा विदेशी पूंजी इसकी सबसे बड़ी ताकत है बॉलीवुड में खतरे की घंटी बज चुकी है लेकिन अभी भी वक्त है इन विदेशी कम्पनियो को डिजिटल राइट न बेचे यदि बेचे तो भी उसे स्वदेशी प्लेटफार्म पर चलाने की छूट के साथ कोई फड़कता हुआ विषय चुने 35 /40   मिनट के एपिसोड बना कर प्रति सप्ताह टिकट पर रिलीज करे – https://www.cinemaweb.in #Makemoney No need

बॉलीवुड क्यों खामोश बैठा है

ताली , दीपक और माँ (फिल्म बनाये) फिल्म शुरू होती है राष्ट्रपति, अभिताभ जैसे लोग दीपक जला   रहे है ताली बजा रहे है फिर लाखो श्रमिक भूखे प्यासे सड़को पर भटक रहे है .एक से एक मार्मिक कहानिया है वीडियो आपको सोसल मिडिया में मिल जायेंगे फिर हमारे नेताओ की बकवास है कुछ अपने कमेंट्स डाले स्टार्स के कमेंट्स डाले दान करने वाले सितारों को दिखाए यह सब कहां गया? बीस लाख करोड़ का पैकेज दिखये एन्ड करे सड़क पर सूटकेस पर सोते बच्चे को एक माँ खींच रही है सबको जोड़ कर फिल्म बनाये और हमारी वेब साइट पर टिकट से पूरी दुनिया में रिलीज करे – https://www.cinemaweb.in